नई दिल्ली। मशहूर डांसर सपना चौधरी की फैन फॉलोविंग हरियाणा और दिल्ली के आसपास के इलाकों में किसी फिल्मी हस्ती की तरह है। उनके डांस कार्यक्रमों में भारी संख्या में लोगों की भीड़ होती है। कलर्स के मशहूर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के ग्यारहवें सीजन का हिस्सा रहने के बाद देश के कई इलाकों के लोग सपना चौधरी और उनके डांस के बारे में परिचित हो गए हैं। कई सेलेब्रिटी सपना चौधरी के परफॉरमेंस के गानों पर ठुमके लगाते नजर आ जाते हैं।सपना चौधरी के इन्हीं गानों पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कुछ फिल्मी हस्तियां भी डांस करते हुए नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस में सपना चौधरी की एंट्री के समय सलमान खान भी सपना के साथ डांस करते हुए नजर आए थे। सेलेब्रिटीज के अलावा आम लोगों को भी अलग-अलग मौकों पर सपना चौधरी के गानों पर थिरकते देखा जा सकता है।ऐसा ही एक डांस परफॉरमेंस इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्ची सपना चौधरी के गाने पर थिरकती नजर आ रही है। बच्ची के इस क्यूट वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। जब आप एक छोटी सी बच्ची को सपना चौधरी के अंदाज में देखेंगे।
Leave a Reply