![88](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2022/09/88-678x381.jpg)
पुलिस के एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह थाने के अंदर बैठकर टशन दिखाने नजर आ रहे हैं। दारोगा साहब अपने सामने बैठे हुए युवक को देख लेने की धमकी देते हुए धमकाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वह अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं जब इस वीडियो के वायरल होने की जानकारी अधिकारियों को लगी तो वह मामले की जांच कराने की बात कहते हुए नजर आए। वायरल हो रहा वीडियो कानपुर जिले के कल्याणपुर थाने का है।
कानपुर: कल्याणपुर थाने में तैनात दारोगा का वीडियो हुआ वायरल। सामने बैठे व्यक्ति को दे रहा उखाड़ फैकने की धमकी। pic.twitter.com/1gzbuUkNt6
— Gaurav Shukla (@shuklaagaurav) September 1, 2022
वीडियो में दिख रहे दारोगा कानपुर के कल्याणपुर थाने में तैनात एसएसआई मनोज कुमार पाठक बताए जा रहे हैं। थाने में ही वह अभद्रता करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। सामने बैठे लोगों से अभद्र भाषा के इस्तेमाल में भी उन्हें फिलहाल कोई गुरेज नहीं है। वीडियो में एसएसआई मारपीट के एक मामले में पैरवी के लिए आए युवक को उखाड़ देने की धमकी दे रहे हैं। वह युवक से कह रहे हैं कि तुम मुझे यहां से उखाड़ नहीं पाओगे पर मैं तुम्हें यहां से जरूर उखाड़ कर जाऊंगा। वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कल्याणपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने कहा कि वह वायरल वीडियो उनके संज्ञान में है। जल्द ही मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि यूपी पुलिस की मित्र छवि को समाज के सामने लाने के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जाते हैं। हालांकि अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं जहां पुलिस जनता के साथ अभद्रता करती हुई दिखाई पड़ जाती है। ऐसा ही नया मामला अब कानपुर के कल्याणपुर थाने से सामने आया है। यहां पीड़ित पक्ष की पैरवी के लिए आए एक युवक से पुलिसकर्मी अभद्रता करते हुए नजर आ रहा है। फिलहाल अब अधिकारी मामले में जांच की बात कर रहे हैं। हालांकि देखना होगा कि इस तरह के पुलिसकर्मियों पर एक्शन कब होता है?
Leave a Reply