अचानक क्राइम ब्रांच पहुंचा दाती महाराज, सात घंटे में पूछे गए 100 सवाल

नई दिल्ली। रेप के आरोपी दाती महाराज मंगलवार को दिल्ली स्थित क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचा। क्राइम ब्रांच के सीनियर अधिकारियों ने उससे 7 घंटे तक गहन पूछताछ की। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उनसे 100 से अधिक सवाल पूछे, उन्होंने किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया। रात 8 बजे पुलिस अफसरों ने उन्हें छोड़ते हुए शुक्रवार को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है।
क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर के समय अचानक दाती महाराज अकेले चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचे। इसके तुरंत बाद कई वरिष्ठ अधिकारी दाती महाराज से पूछताछ करने के लिए वहां पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित लड़की द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में सवाल पूछे। इन सवालों का जवाब देने के साथ साथ उन्होंने अपना पक्ष भी रखा। उन्होंने अफसरों के सामने लड़की के आरोपों से जुड़े कुछ तथ्य भी सामने रखे।
पुलिस अफसरों ने आरोपी से कितने सवाल पूछे, इस दौरान उन्होंने जांच में सहयोग किया या नहीं और रेप के आरोपों पर उनकी क्या प्रतिक्रिया थी? पुलिस अफसर इन सवालों का जवाब देने से बचते नजर आए। उनका कहना था कि इस दौरान आरोपी ने जो फैक्ट उनके सामने रखे उनकी जांच की जानी अभी बाकी है। इस काम में वक्त लगेगा। पांच घंटों तक चली पूछताछ के बाद यह कहते हुए दाती महाराज को छोड़ दिया गया कि शुक्रवार को उन्हें दोबारा क्राइम ब्रांच के ऑफिस आना होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*