टीम इंडिया के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक एमएस धोनी के एक साथी ने उन दिनों को याद करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि जब वह माही को ‘आतंकवादी’ कहा करते थे।
जी हां, धोनी के उन दिनों के साथी सत्य प्रकाश ने स्पोर्टस्टार को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें आतंकवादी कहा करते थे। वह 20 गेंदों में 40-50 रन ठोक देते थे लेकिन जब वह देश के लिए खेलने लगे तो उन्होंने अपना दृष्टिकोण बदल दिया और वह संत बन गए। वह एक अच्छे सीखने वाले व्यक्ति हैं।’
सत्य प्रकाश ने आगे कहा, ‘धोनी शायद ही कभी पहले कप्तानी करते थे, लेकिन देखते ही देखते वह कैसे उस समय के महान खिलाड़ियों के कप्तान बने। वह हमेशा हिंदी में बोलते थे, लेकिन अब वे धाराप्रवाह अंग्रेजी में बोलते हैं। हम दोस्तों ने कभी उनकी क्षमता का अनुमान नहीं लगाया था।’
उन्होंने उनकी तारीफ में आगे कहा कि एमएस धोनी ने अपनी धमाकेदार हिटिंग के दम पर अंतरराष्ट्रीय पटल पर धूम मचाई। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत चयनकर्ताओं और तत्कालीन भारत के कप्तान सौरव गांगुली का दिल जीता। जब उन्होंने राष्ट्रीय टीम में पदार्पण किया, तो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी अगुआई में भारत ने तीन आईसीसी खिताब जीता, जिसमें 2007 (टी-20), 2011 (विश्व कप) और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है।
बता दें कि फिल्म एमएस धोनी अनटोल्ड स्टोरी में खड़गपुर में उनके रूम पार्टनर रहे धनबाद के क्रिकेटर सत्यप्रकाश कृष्णा का किरदार बॉलीवुड कलाकार संजय ने निभाया था।
Leave a Reply