संवाददाता
यूनिक समय, चौमुहां (मथुरा)। जैंत थाना क्षेत्र के सुनरख मार्ग स्थित चामड़ माता मंदिर परिसर में आज एक साधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने साधु की हत्या की आशंका व्यक्त कर पुलिस से जांच की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों के अनुसार मूल रूप से रीवा (चित्रकूट) के रहने वाले सुधाकर दास उर्फ लाल बाबा (55) ग्राम जैंत स्थित बुर्ज वाली माता के मंदिर पर वास कर मां की आराधना करते थे। बताया गया कि शारदीय नवरात्र की शुरूआत से वह सुनरख मार्ग स्थित चामड़ माता मंदिर पर अखंड ज्योति जला कर उपवास रहने के साथ नौ दिन लगातार यहां माता की पूजा अर्चना कर रहे थे। बीती रात्रि को अचानक उनकी मौत हो गई, सुबह एक तक पर मिले उनके शव को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । बताया जा रहा है जिस भूमि पर यह मंदिर बना है। यहां पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था, ग्रामीणों ने दावा किया कि विवाद को लेकर मृतक साधु को भी धमकियां दी जा रही थी। साधु की मौत को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाए हैं।
कुछ इसे हार्ट अटैक से मौत होना मान रहे तो कुछ इस मंदिर को लेकर चल रहे विवाद में साधु की हत्या करने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अरुण पवार ने मृतक साधु के शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया साधु की मौत हार्ट अटैक से प्रतीत हो रही है। मौत का सही कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है । तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी । थाना जैंत पहुंचे दर्जनों ग्रामीण एवं मृतक साधु के शिष्य अजय शर्मा उर्फ सेवक दास ने पुलिस से अपने गुरु की मौत की जांच कराने की मांग की है।
Leave a Reply