
वृन्दावन । सावन के दूसरे सोमवार पर नगर के सप्त देवालयो में से प्रमुख ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में विराजमान चकलेश्वर महादेव का सुबह से ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और मंदिर के सेवायतों के द्वारा विशेष पूजन अर्चन किया गया। विस्तृत जानकारी देते हुए राधा दामोदर मंदिर के सेवायत आचार्य दामोदर चंद्र गोस्वामी महाराज ने बताया कि मंदिर के बड़े गुसाई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज के सानिध्य में राधा दामोदर मंदिर में विराजित चकलेश्वर महादेव का सुबह विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया गया। जिसमें भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक किया गया। संध्याकालीन बेला में चकलेश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार कर सुसज्जित किया गया है।
साथ ही मंदिर परिसर में हरियाली छटा की उमंग देखने को मिली है। सावन के शुरू होते ही वृंदावन के मंदिरों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। मंदिर परिसर में हरियाली तीज से झूलन महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें ठाकुर जी को चंदन से निर्मित झूले में विराजमान किया जाएगा और ठाकुर जी को घेवर, फैनी इत्यादि चीजों का भोग लगाया जाएगा।
Leave a Reply