DC vs RCB Final: बैंगलोर ने जीता महिला प्रीमियर लीग का खिताब, फाइनल में दिल्ली को आठ विकेट से हराया

DC vs RCB Final

WPL, DC vs RCB Women’s Final 2024 : महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इसके साथ ही महिला प्रीमियर लीग को नया चैंपियन मिल गया है। बैंगलोर ने दिल्ली को हराकर दूसरे सीजन का खिताब अपने नाम किया। पिछले साल मुंबई इंडियंस ने खिताब पर कब्जा जमाया था।

बैंगलोर ने जीता खिताब
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल )के फाइनल मुकाबले में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 113 रन बनाए थे। आरसीबी ने 19.3 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया। आरसीबी का यह पहला खिताब है।

बैंगलोर की पुरुष टीम ने कभी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन महिला टीम डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन में ही विजेता बनकर उभरी। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी को सोफी डिवाइन और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े।

इस साझेदारी को शिखा पांडे ने डिवाइन को आउट करके तोड़ा जिन्होंने 32 रन बनाए। इसके बाद कप्तान मंधाना ने पारी संभाली, लेकिन उन्हें मिन्नू मणि ने 31 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। फिर एलिस पैरी और ऋचा घोष ने आखिरी ओवर में टीम को जीत दिलाई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*