
यूनिक समय, नई दिल्ली। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक आयोजित की, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को इस सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि यह ऑपरेशन अभी समाप्त नहीं हुआ है और सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति तेजी से बदल रही है। इसलिए फिलहाल विस्तृत जानकारी साझा करना संभव नहीं है।
इस बैठक में सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा मौजूद रहे। विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया।
बैठक में विपक्ष के कुछ नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए। साथ ही राफेल से जुड़े मीडिया रिपोर्ट्स पर सरकार की प्रतिक्रिया की भी मांग की गई।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारतीय सेना द्वारा उस आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था, जिसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। इसके बाद सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के नौ ठिकानों पर मिसाइल हमले किए।
Leave a Reply