हल्द्वानी। देशभर में हुए लॉकडाउन के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा है। हालात ये हैं कि बड़ी संख्या में लोगों की शादियां रद्द हो गई या टल गई हैं। ऐसा ही मामला हल्द्वानी में भी सामने आया। यहां पर एक परिवार के सामने अनोखी मुसीबत खड़ी हो गई है। पनियाली गांव में रहने वाले राणा परिवार में बेटे की शादी थी। इसके लिए 13 से 15 अप्रैल के बीच खास पार्टी का इंतजाम भी किया गया था. इस पार्टी के लिए खास राणा परिवार ने 500 से ज्यादा मुर्गे पाल रखे थे। आने वाले मेहमानों के लिए नॉनवेज के कई व्यंजन बनाए जाने थे।
…और टल गई शादी
कोरोना के चलते लॉकडाउन फिर बढ़ा कर 3 मई तक कर दिया गया. अब राणा परिवार के बेटे मोहित की शादी टल गई हैं। लेकिन परिवार के सामने सबसे बड़ी समस्या ये हो गई है कि आखिर इन मुर्गों का वे क्या करें। परिवार में इतने लोग नहीं हैं कि इन्हें खत्म किया जा सके, वहीं बाजार भी बंद होने के चलते उनके सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।
आस-पास खुद ही बेच रहे
मोहित ने बताया कि अब मुर्गों को वे आसपास रहने वाले लोगों को ही बेच रहे हैं. वे किसी भी दाम में इन्हें बेचकर इनसे छुटकारा पा रहे हैं. मोहित का कहना है कि शादी टलने का दुख है साथ ही तैयारियों में लगा पैसा भी बर्बाद हो गया. उन्होंने कहा कि शादी को लेकर पूरे परिवार ने बहुत कुछ सोच रखा था लेकिन अब उतना कुछ न हो सकेगा. वहीं मोहित की चाची बसंती राणा ने कहा कि बच्चों की शादी का अरमान हर मां बाप को होता है. जिसके लिए हमने भी धूम धाम से तैयारियां की थीं. लेकिन अब इस कोरोना के चलते कुछ नहीं हो सका. अब इंतजार है कि ये दौर कब खत्म हो।
कोरोना को लेकर राहत की खबर
उत्तराखंड से अच्छी खबर आई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को सूबे में कोरोना वायरस का कोई नया सामने नहीं आया है. राज्य में अब तक कोविड-19 (COVID-19) से 46 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 23 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
सबसे अधिक मरीज देहरादून से
मालूम हो कि उत्तराखंड में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की सबसे ज्यादा संख्या देहरादून से है. राज्य में जहां कुल 46 मरीज कोरोना के हैं जिनमें से अकेले देहरादून के 24 हैं. वहीं, नैनीताल में 9 और हरिद्वार में 7 मामले प्रकाश में आए हैं।
Leave a Reply