
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को शनिवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी मोस्ट वांटेड गैंगस्टर राजेश भारती और उसके गैंग के 3 बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया है। इस एनकाउंटर में स्पेशल सेल के 6 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
शनिवार को दक्षिण दिल्ली का छतरपुर इलाका अचानक गोलियों की आवाज से गूंज उठा। खबरों के मुताबिक दिल्ली पुलिस को राजेश भारती गैंग के छतरपुर आने की पूर्व सूचना मिली थी। पुलिस ने जब बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें 4 अपराधी मारे गए और 1 गोली लगने से घायल हो गया।
बदमाशों के साथ हुई इस मुठभेड़ को स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव लीड कर रहे थे। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गैंगस्टर राजेश भारती के खिलाफ दिल्ली समेत कई राज्यों के पुलिस थानों में हत्या, लूट, फिरौती वसूली समेत कई मामले दर्ज थे। हरियाणा के जींद के रहने वाले राजेश भारती पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। वो हरियाणा पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था।
Leave a Reply