![दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-6-678x381.jpg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे अब कुछ ही घंटों में सामने आ जाएंगे। इस बार का चुनाव खासतौर पर ‘परिवारवाद’ के मुद्दे पर चर्चा का केंद्र रहा। आंकड़ों के अनुसार, तीनों प्रमुख पार्टियों ने कुल मिलाकर 22 उम्मीदवारों को उतारा है, जो किसी राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इसमें आम आदमी पार्टी ने 11, कांग्रेस ने 8 और भाजपा ने 3 ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस पार्टी ने आठ उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जो राजनीति से जुड़े परिवारों से आते हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित का है, जो नई दिल्ली सीट से चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री, पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताजदार बब्बर के बेटे फरहाद सूरी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने भी राजनीतिक परिवारों के सदस्यों को टिकट दिया है। पार्टी ने 11 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जिनमें से 7 उम्मीदवार मौजूदा या पूर्व विधायक और सांसदों के परिवार से हैं।
भाजपा ने सबसे कम उम्मीदवारों को परिवारवाद के तहत टिकट दिया है। पार्टी ने केवल तीन उम्मीदवारों को मौका दिया है, जिनमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना और विधायक करण सिंह तंवर के बेटे भुवन तंवर शामिल हैं।
आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे यह तय करेंगे कि किसे जनता का समर्थन मिलता है और कौन हार का सामना करता है। राजनीतिक परिवारों से जुड़े इन उम्मीदवारों की किस्मत अब मतपेटियों में बंद वोटों के जरिए खुलने वाली है।
Leave a Reply