![दिल्ली विधानसभा दिल्ली विधानसभा](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/02/Uniform-Civil-Code-UCC-implemented-in-Uttarakhand-now-these-changes-will-happen-59-678x381.jpg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बुधवार को कुल 60.44 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां कुछ सीटों पर उच्च मतदान ने राजनीतिक दिलचस्पी बढ़ाई, वहीं कुछ वीआईपी सीटों पर कम मतदान ने भी चुनावी समीकरणों पर असर डाला है।
दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 69 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि महरौली में यह आंकड़ा सिर्फ 53.04 प्रतिशत था। दिल्ली में उत्तरी दिल्ली, शाहदरा और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत संतोषजनक रहा, वहीं दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में कम मतदान हुआ, जो राजनीतिक परिणामों पर असर डाल सकता है।
नई दिल्ली सीट, जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है, पर 56.41 प्रतिशत मतदान हुआ। कालकाजी सीट पर 54.59 प्रतिशत मतदान हुआ, जहां से मुख्यमंत्री आतिशी मैदान में हैं। करावल नगर सीट पर 64.44 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि मुस्तफाबाद सीट पर 69 प्रतिशत मतदान के आंकड़े सामने आए।
इन आंकड़ों को देखते हुए, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों के लिए मतदान प्रतिशत एक अहम संकेत बनकर उभर सकता है। राजनीतिक पर्यवेक्षक मानते हैं कि जहां उच्च मतदान वाले क्षेत्र में खासा संघर्ष देखने को मिल सकता है, वहीं कम मतदान वाले क्षेत्र में संभावनाओं को लेकर गहरी समीक्षा की आवश्यकता होगी। दिल्ली के इन वीआईपी क्षेत्रों के मतदान आंकड़े जीत-हार के रुझान को स्पष्ट करने में सहायक हो सकते हैं।
Leave a Reply