दिल्ली: बड़ी आतंकी साजिश नाकाम! भलस्वा डेयरी में रेड के बाद हैंड ग्रेनेड बरामद

delhi_police

सूत्रों के अनुसार नौशाद और जगजीत ने इस घर में किसी हत्याकांड को अंजाम दिया है और उसका वीडियो अपने हैंडलर को भेजा है.

 देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद इन दोनों के पास से हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं. दो संदिग्धों की पहचान जगजीत और नौशाद के तौर पर हुई है. कल पटियाला हाउस कोर्ट ने इन दोनों की 14 दिन की रिमांड मंजूर कर ली थी. इसी दौरान उन्होंने पुलिस को हैंड ग्रेनेड की सूचना दी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया.

बताया जा रहा है कि जहांगीरपुरी के एक फ्लैट से के तहत गिरफ्तार नौशाद और जगजीत सिंह से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल देर रात भलस्वा डेरी में छापेमारी की थी. इसी छापेमारी के दौरान एक घर से पुलिस ने हैंड ग्रेनेड बरामद किए. फिलहाल FSL की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. जानकारी के अनुसार, FSL की टीम ने भलस्वा डेरी के इस घर से खून के कुछ नमूने लिए हैं. सूत्रों के मुताबिक, नौशाद और जगजीत ने इस घर में किसी हत्याकांड को अंजाम दिया है और उसका वीडियो अपने हैंडलर को भेजा है. हत्या किसकी की गई है इसकी जांच जारी.

सूत्रों ने ये भी बताया कि गिरफ्तार जगजीत सिंह विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला के सम्पर्क में था. जबकि गिरफ्तार नौशाद आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से जुड़ा हुआ था और डबल मर्डर के केस में सजा काट कर जेल से बाहर आया हुआ था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*