
यूनिक समय, नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार दोपहर आग लगने की घटना सामने आई है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह आग ट्रॉमा सेंटर के एक ट्रांसफार्मर में लगी, जिसकी सूचना उन्हें दोपहर 3:34 बजे मिली।
फायर ब्रिगेड ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर आठ दमकल गाड़ियां रवाना कीं। दमकल कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने या जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल, एम्स प्रशासन की ओर से इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली स्थित AIIMS देश का एक अग्रणी चिकित्सा संस्थान है, जिसकी स्थापना 1956 में संसद के एक अधिनियम के तहत की गई थी। यह संस्थान उच्च स्तरीय चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और इलाज की सुविधाएं प्रदान करता है, और पूरे भारत में चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक माना जाता है।
ये भी पढ़ें:- बागेश्वर धाम में हुआ दर्दनाक हादसा, टेंट गिरने से 1 की मौत और कई घायल
Leave a Reply