
यूनिक समय, नई दिल्ली। दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुए सनसनीखेज मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। पुलिस की हिरासत में चल रही जानी-मानी ‘लेडी डॉन’ जिकरा ने बताया है कि मारा गया युवक कुणाल भी निर्दोष नहीं था। जिकरा ने बताया कि जब कुणाल नाबालिग था, तब उसने अपने साथी लाला और शंभु के साथ मिलकर उसके कजन साहिल पर जानलेवा हमला किया था। इस हमले में साहिल बाल-बाल बच गया था और मामला पुलिस तक पहुंचा, मगर नाबालिग होने के कारण कुणाल का नाम एफआईआर में नहीं जोड़ा गया।
लेडी डॉन जिकरा के मुताबिक, इसी पुराने हमले का बदला लेने के लिए कुणाल की हत्या की गई। उसने बताया कि साहिल और दिलशाद — जो कि उसके रिश्तेदार हैं — ने चाकू से कुणाल पर हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात के समय जिकरा भी पास ही मौजूद थी, जिससे उसकी भूमिका को लेकर पुलिस को शक हुआ और पूछताछ के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई।
गुरुवार शाम सीलमपुर में 17 वर्षीय कुणाल की कुछ नकाबपोश हमलावरों ने चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है और फिलहाल साहिल व दिलशाद की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों द्वारा छापेमारी जारी है।
जिकरा के बयान ने केस की दिशा पूरी तरह बदल दी है और यह साफ हो गया है कि यह मर्डर रैंडम वारदात नहीं, बल्कि पुरानी रंजिश और बदले की आग का नतीजा था।
Leave a Reply