Delhi News: दिल्ली में फिर स्कूल-कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी, EOD टीम जांच में जुटी

दिल्ली में स्कूल-कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी

यूनिक समय, नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर स्कूल-कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे हड़कंप मच गया है। सोमवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारका और ग्रेटर कैलाश के ब्लू बेल्स स्कूल को धमकी भरी कॉल मिली। इसके बाद एक कॉलेज को भी इसी तरह की धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। इन धमकियों के बाद सभी परिसरों को खाली करा लिया गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

आज सोमवार सुबह 7:24 पर दिल्ली फायर सर्विस को मिली सूचना के बाद पुलिस, बम स्क्वायड और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में इस तरह की धमकियां मिली हैं।

पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियाँ

बीते महीने जुलाई में भी दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इनमें रिचमंड ग्लोबल स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, वसंत वैली स्कूल, मदर्स इंटरनेशनल स्कूल और सरदार पटेल विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित स्कूल शामिल थे।

स्कूलों के अलावा, दिल्ली यूनिवर्सिटी के आईपी कॉलेज फॉर विमेन, हिंदू कॉलेज और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) को भी ऐसी धमकियाँ मिली थीं। हालांकि, पुलिस की गहन तलाशी के बाद ये सभी धमकियां झूठी निकली थीं। पुलिस का मानना है कि ये हॉक्स कॉल या ईमेल हो सकते हैं, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल-कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की किसी भी धमकी को हल्के में नहीं लिया जा रहा है। मामले की आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट; 187 सड़कें बंद, कई जिलों में बाढ़ का खतरा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*