Delhi News: दिल्ली मेट्रो की रेड और येलो लाइन होंगी और बेहतर, DMRC ने किया एल्सटॉम के साथ करार

DMRC ने किया एल्सटॉम के साथ करार

यूनिक समय, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपनी सबसे पुरानी और सबसे व्यस्त रेड लाइन और येलो लाइन की सिग्नलिंग प्रणाली को अपग्रेड करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए DMRC ने एल्सटॉम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड (ATIL) के साथ एक समझौता किया है। ये दोनों लाइनें, जो क्रमशः 2002 और 2004 से दिल्लीवासियों को सेवा दे रही हैं, अब यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए और भी बेहतर तकनीक से सुसज्जित होंगी।

क्या है समझौता ?

यह करार 6 साल के लिए है, जिसे आपसी सहमति से 2 साल तक और बढ़ाया जा सकता है। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य इन दोनों लाइनों पर तकनीकी खराबी को कम करके मेट्रो सेवा को और अधिक विश्वसनीय बनाना है। एल्सटॉम अपनी वैश्विक विशेषज्ञ टीम के माध्यम से तकनीकी सहायता प्रदान करेगा। इससे किसी भी समस्या का तुरंत और सटीक समाधान किया जा सकेगा।

वर्तमान में इन लाइनों पर उपयोग हो रही ‘डिस्टेंस टू गो (DTG)’ सिग्नलिंग तकनीक को और बेहतर बनाया जाएगा। एल्सटॉम ऑनबोर्ड स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा और डेटा लॉगिंग सिस्टम को अपग्रेड करेगा ताकि खराबी का पता लगाना आसान हो सके।

यह समझौता मेट्रो भवन में DMRC के डायरेक्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर मनुज सिंघल और ATIL के डायरेक्टर कमर्शियल साचिन देवड़ा द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर DMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विकास कुमार सहित दोनों पक्षों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस क्षण को दिल्ली मेट्रो के भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: MP News: सीएम मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में लगी आग, बड़े हादसे से बाल-बाल बचे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*