Delhi News: रोहिणी में दिल्ली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, दो को लगी गोली; गोगी गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

गोगी गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

यूनिक समय, नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस और कुख्यात गोगी गैंग के बदमाशों के बीच एक मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो अपराधियों को पुलिस की गोली लगी, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से कुल तीन बदमाशों को दबोच लिया, जबकि उनके दो साथी भागने में कामयाब रहे।

किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी

बुध विहार थाना प्रभारी (एसएचओ) करुणा सागर के नेतृत्व में पुलिस को सूचना मिली थी कि पांच बदमाश इलाके में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। जब पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला और बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान दो बदमाशों को गोली लग गई। गिरफ्तार किए गए अपराधी गोगी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं, जो दिल्ली-एनसीआर में हत्या, लूट और रंगदारी जैसी वारदातों को अंजाम देते रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस ऑपरेशन का मकसद इलाके में बढ़ती गैंगवार की घटनाओं पर लगाम लगाना था। घायल बदमाशों का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत स्थिर है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि उनकी योजना और गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी मिल सके। फरार दो आरोपियों को पकड़ने के लिए भी टीमें गठित कर दी गई हैं।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: ट्रंप का बड़ा फैसला; H-1B वीजा की फीस बढ़कर 100,000 डॉलर हुई, भारतीयों के लिए मुश्किलें बढ़ीं

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*