Delhi News: दिल्ली यूनिवर्सिटी के मजस और देशबंधु कॉलेज को मिला बम की धमकी का ईमेल, प्रशासन में मचा हड़कंप

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज को मिला बम की धमकी का ईमेल

यूनिक समय, नई दिल्ली।  दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो प्रमुख कॉलेजों—रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज—को आज ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिलने से कैंपस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम स्क्वाड और डॉग स्क्वॉड तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

पुलिस ने मौके पर चलाया तलाशी अभियान

दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज और देशबंधु कॉलेज को ईमेल के जरिए यह धमकी मिली थी। बम स्क्वाड और दिल्ली पुलिस तुरंत मौके पर पहुँचे और एहतियात के तौर पर परिसर की विस्तृत जांच की गई।

सघन तलाशी के बावजूद, पुलिस को किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध उपकरण या वस्तु नहीं मिली है। धमकी को फिलहाल एक हॉक्स (Hoax) माना जा रहा है, लेकिन जांच जारी है।

दिल्ली में लगातार मिल रहीं धमकियाँ

दिल्ली में शैक्षणिक संस्थानों और अदालतों को बम से उड़ाने की धमकियाँ मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले कुछ दिनों में इस तरह की धमकियों से राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर दबाव बढ़ गया है:

इससे पहले 20 नवंबर को, चाणक्यपुरी स्थित संस्कृति स्कूल समेत कई अन्य स्कूलों को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला था। उस समय भी स्कूल प्रशासन की सूचना पर पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला था।

उससे पहले 18 नवंबर को, दिल्ली के चार कोर्ट (साकेत, द्वारका, पटियाला हाउस और रोहिणी) और दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद सभी अदालतों को तुरंत खाली करा लिया गया था। इन लगातार मिल रही धमकियों के चलते दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​पूरी तरह से हाई अलर्ट पर हैं और धमकी भरे ईमेल के स्रोत की जांच कर रही हैं।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: India: सुप्रीम कोर्ट ने बांग्लादेश की गर्भवती महिला और 8 वर्षीय बेटी को भारत में प्रवेश की दी इजाजत, निगरानी में दिल्ली लाया जाएगा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*