
यूनिक समय, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। ताजा अभियान के तहत दिल्ली पुलिस ने मोहन गार्डन और उत्तम नगर क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए 15 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है।
दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में केवल बांग्लादेशी नागरिक ही नहीं, बल्कि 12 नाइजीरियाई और एक आइवरी कोस्ट (कोट डी’वोआर) का नागरिक भी शामिल है। ये सभी बिना वैध वीजा और आवश्यक दस्तावेजों के भारत में रह रहे थे।
अब तय प्रक्रिया के तहत इन सभी विदेशी नागरिकों को उनके देशों में वापस भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने यह भी साफ किया है कि ऐसे मामलों में आगे भी नियमित कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि अवैध रूप से रह रहे लोगों पर सख्ती से नियंत्रण रखा जा सके।
Leave a Reply