Ola Roadster X इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी आज से भारत में हुई शुरू

Ola Roadster X

यूनिक समय, नई दिल्ली। Ola Electric ने आज यानी 23 मई 2025 से भारत में अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक Roadster X की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने हाल ही में इस बाइक की सारी डिटेल्स शेयर की थीं और अब यह चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों तक पहुंचने लगी है।

Ola की इस नई X-सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं- Roadster X और Roadster X Plus। खास बात यह है कि ये दोनों मॉडल सिंगल चार्ज पर लंबी रेंज देते हैं।

Ola Roadster X Plus

यह मॉडल 4.5 kW और 9.1 kW के दो बैटरी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें 11 kW की पिक पावर वाली मोटर लगी है, जो महज 2.7 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। कंपनी का दावा है कि 9.1 kWh बैटरी पैक वाली इस बाइक की IDC रेंज 501 किलोमीटर तक पहुँचती है। इस बाइक में तीन राइडिंग मोड भी हैं।

कीमत

  • 4.5 kW बैटरी पैक – ₹ 1,05,000
  • 9.1 kW बैटरी पैक – ₹ 1,55,000

ओला रोडस्टर एक्स

यह मॉडल 2.5 kW, 3.5 kW और 4.5 kW बैटरी पैक के साथ आता है। इसमें 7 kW की पिक पावर मोटर है, जो 3.1 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है। इसकी अधिकतम रफ़्तार 118 किलोमीटर प्रति घंटा है। रोडस्टर एक्स की IDC रेंज 252 किलोमीटर बताई जा रही है।

कीमत

  • 2.5 kWh बैटरी पैक — ₹74,999
  • 3.5 kWh बैटरी पैक — ₹84,999
  • 4.5 kWh बैटरी पैक — ₹94,999

ओला की यह नई बाइक बेहतर रेंज और परफॉर्मेंस के साथ भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन प्रेमियों के लिए एक आकर्षक विकल्प साबित होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*