नई दिल्ली। देश में कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर जरुर हैं, पर कुछ शहरों में अभी भी इसके दाम 110 रुपए के आसपास बने हुए हैं। वहीं पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढी है। वार्षिक आधार पर ईवी वाहनों में 220.7% की बंपर बढ़त दर्ज की गई है । देश में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में शानदार इजाफा देखने को मिला है। पेट्रोल टू व्हीलर खरीदने वाले ग्राहकों ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी खोजखबर ली है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि साल 2022 में ईवी वाहनों का ही जोर रहेगा।
जस्ट डायल कंज्यूमर इनसाइट सर्वे के मुताबिक ई-स्कूटर की डिमांड में टियर-1 शहरों में इस वित्तीय वर्ष 220.7% का भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। electric bike के मामले में 115.5 फीसदी है। वहीं सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा इलेक्ट्रिक साइकिल का है। इसमें 66.8% की बढ़त दर्ज की गई है।
भारत में electric cars की तरफ रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वर्ष अप्रैल-सितंबर की 6 मंथ के पीरियड में कुल सेल व्हीकल में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 0.45% रही है। इस दौरान में देश में कुल 13, 87,714 यात्री वाहन बिके हैं। इसमें 6,251 इलेक्ट्रिक कारों की सेल हुई है। बीते साल इस समयावधि में हुई सेल से 5,905 यूनिट ज्यादा है। इस तरह भारत में EV कार की सेल 234% बढ़ी है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर और अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बड़े शहरों के अलावा मिनी सिटीज में भी डिमांड बढ़ी है। देश के छोटे या टियर-2 सिटीज में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) की जबरदस्त मांग है। वहीं प्रदूषण की वजह से लो विजिबिलिटी वाले दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड सबसे ज्यादा है।
Leave a Reply