
यूनिक समय, मथुरा। अखिल भारतीय तीर्थ महासंघ के तत्वावधान में विश्राम घाट स्थित ब्रजमंडल कार्यालय पर भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मुरारीलाल उपाध्याय ने की, जबकि शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य सुकेश चंद्र शास्त्री एवं भोलाबाबा महाराज ने किया। भगवान की विधिपूर्वक आराधना महासंघ के ब्रज प्रांत महामंत्री अमित भारद्वाज, प्रांतीय कोषाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी, लोकेश चतुर्वेदी और वेदांत चतुर्वेदी सहित अन्य प्रमुख अतिथियों ने की।
कार्यक्रम का संचालन ब्रजमंडल महामंत्री यज्ञदत्त चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने मथुरा के ऐतिहासिक होलीगेट चौराहे का नाम भगवान परशुराम के नाम पर ‘परशुराम चौक’ किए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि यह मांग जल्द ही प्रशासन के समक्ष रखी जाएगी।
Leave a Reply