पोस्टमार्टम के बाद पीडित परिजनों को मुआवजे की मांग की
— सिटी मजिस्ट्रेट व एसपी सिटी ने दिया अश्वासन पर माने ग्रामीण
मथुरा। जैंत क्षेत्र के गांव भदाल में बीती सायं करंट से मजदूर की मौत हो गई थी। मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम हुआ। उसके बाद ग्रामीणों ने मृतक शव को कृष्णानगर बिजलीघर पर रखकर प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग की। सूचना पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह व एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर प्रदर्शन को शांत कराया। उसके बाद ग्रामीणों ने गांव लौटकर मजदूर का अंतिम संस्कार किया।
गौरतलब है कि पुलिस चौकी जैंत क्षेत्र के गांव भदाल निवासी 19 वर्षीय मजदूर राकेश पुत्र रोहन की करंट लगने मौत हो गई थी। राकेश गांव में एक मकान पर मजदूरी का कार्य कर रहा था। उस मकान के समीप ही 11 हजार वोल्टेज की विद्युत लाइन जा रही है। सोमवार को सांय करीब पांच बजे इसी विद्युत लाइन का एक तार टूटकर राकेश के ऊपर गिर गया। जिससे राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। राकेश के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को लेकर कृष्णानगर बिजलीघर पहुंचे और बिजली निगम के खिलाफ रोष जताते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। परिजनों की मांग है कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। सूचना पर एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा और नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कारियों को समझाबुझाकर अश्वासन दिया कि वे मुआवजे के लिए आवश्यक कार्यवाही जिलाधिकारी के माध्यम से करायेंगे।
Leave a Reply