मथुरा। गोवर्धन विकास खंड के कमई गांव के राशन डीलरों के खिलाफ दर्जनों ग्रामीण महिला व पुरुषों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को गोवर्धन विकास खंड में लगा सम्पूर्ण समाधान दिवस में नीमगांव और कमई गांव के दर्जनों ग्रामीण महिला व पुरुषों ने राशन डीलर और खाद्य आपूर्ति निरीक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। दोनों गांव के राशन डीलरों द्वारा गरीब कार्ड धारकों को कई महीनों से राशन नहीं दिया जा रहा है। राशन की कालाबाजारी का भी आरोप लगाया है। नारेबाजी कर रहे ग्रामीणों ने राशन डीलर कमई पर गरीबों के राशन वितरण न करना एवं झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने की आरोप भी लगाया है। ग्रामीण वीरनारायण ने कहा कि राशन डीलर और खाद्य आपूर्ति निरीक्षक गोवर्धन व संबंधित अधिकारियों का आपस में तालमेल बना हुआ हैं। ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ कई बार प्रशासन को लिखित शिकायत की, लेकिन अभी तक शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ। ग्रामीण सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। सुखनंदन ने कहा कि कमई का राशन डीलर कई महीनों से राशन वितरण नहीं रहा। इस अवसर पर विज्जो, सोरन, छीतो, घनश्याम लाला, मोहन, असर्फी, पांची, दुभेंटी, सोहन देई, संता देवी, सुंदरी, जयपाल, रमेश, मोहन, महेंद्र, हर्री, नेमसिंह, मंगल, पीतम, मोहन श्याम पंडित, चन्नो, बल्ली, हरिचंद, नरेश, तेजी आदि शामिल थे।
Leave a Reply