मथुरा: बैंकों में संदिग्धों की तलाश में छापेमारी!

 परखी सुरक्षा व्यवस्था व संदिग्धों से की पूछताछ

मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के सभी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था परखने के उद्देश्य से सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत संदिग्ध व्यक्तियों व मोटरसाइकिलों के पास खड़े लोगों से पूछताछ की गई। वहीं बैंक के सुरक्षा उपकरणों को जांचा गया।
बैंकों में होने वाली अपराधिक घटनाओं व मोटरसाइकिल चोरी आदि की घटनाओं को रोकने के लिए जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर के निर्देशन में शुक्रवार को राष्ट्रीयकृत बैंकों में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इसके तहत महानगर की बैंकों में ही नहीं जनपद के गांव देहातों में स्थित बैंक की शाखाओं और एटीएमओ को सुरक्षा व्यवस्था थाना व चौकी प्रभारियों के द्वारा परखी गई।
जैत पुलिस ने शुक्रवार को कस्बा चौमुहां में बैंक के अंदर व बैंक के बाहर बिना किसी वजह से खड़े एवं घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों पर जैत पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है। इसके अलावा बैंक के बाहर मोटरसाइकिल के पास खड़े लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*