
पंजाब में कानून व्यवस्था की हालत लगातार बदतर हाेती जा रही है। बरगाड़ी बेअदबी मामले में आराेपित डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की वीरवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई।
कुल 6 हमलावर 3 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे। आते ही उन्हाेंने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की मौत हो गई। जबकि पूर्व पार्षद अमर सिंह व गनमैन हाकम सिंह को भी गोलियां लगी। उन्हें घायलावस्था में गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है।
एक की हालत गंभीर, लुधियाना सहित कई जिलाें में अलर्ट
अमर सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि मृतक प्रदीप सिंह को मिले दूसरे गनमैन जगदीश सिंह के बाथरूम गए होने के कारण वहां उपस्थित नहीं था। इसके कारण वह बच गया।वारदात के बाद पुलिस और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि सुबह जब प्रदीप सिंह अपनी दुकान खोलने जा रहा था तो दो बाइकाें पर सवार कुछ लोगों द्वारा फायरिंग कर दी। घटना के बाद लुधियाना सहित कई जिलाें में पुलिस ने हिंदू नेताओं की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।
फरीदकोट में 9 डेरा प्रेमियों की सुरक्षा में तैनात है 27 पुलिसकर्मी
फरीदकोट जिले में हत्या की धमकी मिलने के बाद 9 डेरा प्रेमियाें की सुरक्षा में 9 डेरा प्रेमियों को सुरक्षा के लिए 27 पुलिस मुलाजिम मुहैया करवाए गए हैं। बेदअदबी कांड में आरोपित बताए जा रहे अब तक 3 डेरा प्रेमियों की हत्या हो चुकी है, इसमें एक कोटकपूरा निवासी डेरा प्रेमी महेंदरपाल बिट्टू की नाभा जेल में हत्या की जा चुकी है, जबकि गुरदेव लाल निवासी बुर्ज जवाहर सिंह वाला को भी अज्ञात व्यक्तियों ने गोलियां मारकर कत्ल कर दिया था। वहीं 10 नवंबर 2022 काे डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या कर दी गई।
कुछ दिन पहले सुधीर सूरी की हुई थी हत्या
गाैरतलब है कि कुछ दिन पहले अमृतसर में भी शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गाेली मारकर हत्या कर दी थी। सूरी जब धरना दे रहे थे ताे हमलावर ने मंदिर के बाहर उन्हें गाेली मारी थी। घटना काे लेकर काफी हंगामा हुआ था। हिंदू संगठनाें ने बताया कि सरकार कानून व्यवस्था के माेर्चे पर फेल साबिुत हुई है।
Leave a Reply