सिर पर मौत के बावजूद यूक्रेन की फर्स्ट लेडी बोलीं-‘मैं डरूंगी नहीं; रोऊंगी नहीं ‘

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का 1 मार्च को छठवां दिन है। रूसी सेना के हमलों ने यूक्रेन बर्बाद कर दिया है, लेकिन यूक्रेन की फर्स्ट लेडी(Ukraine’s First Lady) यानी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जे़लेंस्की की पत्नी ओलेना वलोडिमिरिवना जेलेंस्का के हौसले बुलंद हैं। ओलेना कहती हैं कि न वे डरेंगी और न उनकी आंखों में आंसू आएंगे।

युद्ध के दौरान सोशल मीडिया पर ओलेना और जेलेंस्की की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। उनसे जुड़े एक आर्टिकल को शेयर करते हुए समाजशास्त्री, पीएचडी स्कॉलर और आनंदा फाउंडेशन की फाउंडर(Sociologist, PhD Scholar,Founder Aananda Foundation) प्राची तिवारी गांधी ने tweet करके लिखा-कितनी प्यारी तस्वीर है। ईश्वर हर उस व्यक्ति के साथ रहे, जिसे मानव निर्मित हिंसा से भरी इस दुनिया में मदद और समर्थन की जरूरत है। महामारी से निपटने की अपेक्षा मानव हिंसा से निपटने की के लिए यह डील है।

supportwomen.com में पब्लिश एक लेख पर जूलिया डेनियल प्रतिक्रिया देती हैं-यूक्रेन की प्रथम महिला, पटकथा लेखक ओलेना ज़ेलेंस्का, जो अपने पति के साथ मजबूती से खड़ी हैं। दोनों ने अमेरिका की शरण के आमंत्रण को ठुकरा दिया है। ओलेना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हजारों यूक्रेनियन भीड़ नहीं हैं, यह एक सेना है! और मैं घबराकर नहीं रोऊंगी। मैं शांत और आत्मविश्वासी रहूंगी। मेरे बच्चे मुझे देख रहे हैं। मैं उनके बगल में रहूंगा। और मेरे पति के बगल में। मैं तुमसे प्यार करता हूं! मैं यूक्रेन से प्यार करता हूं!

रूसी सेना तेजी से यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बढ़ रही है। बताया जाता है कि मंगलवार को रूस की सेना के हमले में 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। रूसी सैनिकों ने अर्टलरी (तोप) से ओखतिर्का(Okhtyrka) में स्थित मिलिट्री बेस को निशाना बनाया था। यह शहर खारकीव और कीव के बीच पड़ता है।

19 अप्रैल 2019 को यूक्रेन के राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनके सामने ये मंजर आएगा, जब उनके परिवार के साथ पूरा देश सहम जाएगा। हालांकि उन्होंने रूस के आगे सरेंडर करने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि रूस के निशाने पर सबसे पहले मैं हूं और दूसरे नंबर पर मेरा परिवार है।
बता दें कि एक खूबसूरत बीवी और 2 बच्चों की हंसी-खुशी से गुलजार परिवार आज त्रासदी में है। बता दें कि उन्होंने 2003 में ओलेना वलोडिमिरिवना जेलेंस्का से शादी की थी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*