वृंदावन (मथुरा)। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने चैतन्य विहार (वृंदावन) में नया रंगजी मंदिर के समीप बनाई गई छह अवैध दुकानों को ध्वस्त कराया है।जानकारी के अनुसार बुर्जा रोड पर मोहन ठेकेदार द्वारा छह दुकानों का निर्माण कराया गया है। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार की ओर से नोटिस जारी किया गया।
नोटिस का कोई निस्तारण कराने का प्रयास नहीं हो पाया तो एमवीडीए के सचिव ने ध्वस्तीकरण आदेश जारी कर दिया। इसी आदेश के अनुपालन में एमवीडीए ने जेसीबी की सहायता से इन छह दुकानों का ध्वस्तीकरण कराया। ध्वस्तीकरण कार्रवाई के समय में व्यापारियों में खलबली मच गई। व्यापारी दुकानों को खाली करके अपने सामान को ले गए।
दुकानों के ध्वस्तीकरण के समय डिप्टी कलेक्टर सुरेश चंद, कोतवाली पुलिस एवं केशव धाम पुलिस चौकी इंस्पेक्टर, सहायक अभियंता राजेश्वर सिंह, अवर अभियंता सुनील कुमार शर्मा, दिनेश कुमार, मनीष कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे। एमवीडीए के सचिव राजेश कुमार ने निर्देश दिए हैं कि अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Leave a Reply