यूनिक समय, वृंदावन (मथुरा)। आगरा परिक्षेत्र की नवागत एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार यहां आकर ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दरबार में हाजिरी लगाई। दर्शन करने के बाद उन्होंने मंदिर में ठाकुर बांकेबिहारी महाराज के सुगमता के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए क्षेत्र का निरीक्षण कर एक कार्य योजना बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
उन के साथ आगरा जोन के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार एवं एसएसपी शैलेश कुमार पांंडेय भी थे।
एडीजी ने टीएफसी पर पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने स्थानीय पुलिस द्वारा प्रतिदिन की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। एसएसपी ने एडीजीपी को कंट्रोल रुम भी दिखाया। मंदिर के आस-पास वाले इलाके के मानचित्र के माध्यम से अवगत कराया।
बिहारी जी के दर्शन सुलभ हो सकें,ऐसी तैयारी कर रहा प्रशासन- Visit Banke Bihari Temple
गौरतलब है कि एडीजीपी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने तीन माह पहले भी वृंदावन का दौरा उस समय किया था जब वे लखनऊ में एडीजीपी ट्रैफिक थी। वृंदावन की ट्रैफिक व्यवस्था की देखने के लिए आई थी। उन्होंने अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने बताया कि हरियाली तीज पर वृंदावन में एसएसपी ने जिस तरह की व्यवस्था की उससे काफी हद तक दर्शनार्थियों को सुगमता का अहसास हुआ। अब हम ऐसी प्लानिंग बना रहे है कि वृंदावन में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को भी बिहारी जी के दर्शन सुलभ हो सकें। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को भी किसी तरह की परेशानी न हो। एडीजीपी ने लोगों को लाइन में लगवा कर दर्शन कराने पर जोर दिया।
Leave a Reply