
यूनिक समय, नई दिल्ली। देशभर में दिवाली के पाँच दिवसीय महापर्व की शुरुआत के प्रतीक, धनतेरस (धन्वंतरि त्रयोदशी) के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। नेताओं ने इस अवसर पर सुख-समृद्धि, सौभाग्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
धनतेरस को हिंदू धर्म में सोने, चांदी और अन्य धातुओं की खरीदारी के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है, क्योंकि यह त्योहार धन और स्वास्थ्य के देवताओं की पूजा का अवसर देता है। प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं के शुभकामना संदेशों ने इस शुभ अवसर पर देशवासियों के बीच खुशियों और सकारात्मकता का माहौल पैदा कर दिया है।
धनतेरस 2025 चौघड़िया मुहूर्त
दिन का चौघड़िया
शुभ-उत्तम- प्रातः 07:49 से प्रातः 09:15
लाभ-उन्नति- दोपहर 01:36 से दोपहर 03:02
अमृत-सर्वोत्तम- दोपहर 03:02 से सायं 04:28
रात्रि का चौघड़िया
लाभ-उन्नति- सायं 05:54 से सायं 07:28
शुभ-उत्तम- रात्रि 09:02 से रात्रि 10:36
अमृत-सर्वोत्तम-रात्रि 10:36 से 19 अक्टूबर को देर रात्रि 12:10 तक
लाभ-उन्नति- प्रातः 04:52से 19 अक्टूबर को प्रातः 06:26
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए देशवासियों को धनतेरस की बधाई दी। उन्होंने लिखा, “देश के मेरे सभी परिवारजनों को धनतेरस की अनेकानेक शुभकामनाएँ। इस पावन अवसर पर मैं हर किसी के सुख, सौभाग्य और आरोग्य की कामना करता हूँ। भगवान धन्वंतरि सबको अपना भरपूर आशीर्वाद दें।” प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में विशेष रूप से स्वास्थ्य (आरोग्य) और सौभाग्य पर जोर दिया, जो धन्वंतरि जयंती के रूप में मनाए जाने वाले इस पर्व के महत्व को दर्शाता है।
![]()
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शुभकामनाएँ:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों को धनतेरस की हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएँ दीं। मुख्यमंत्री ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर कहा, “आप सभी को पावन पर्व धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएँ! माँ लक्ष्मी की असीम कृपा से आपके घर-आँगन में सुख-समृद्धि, सौभाग्य एवं खुशियों का निरंतर प्रवाह बना रहे, यही प्रार्थना है।”
![]()
योगी आदित्यनाथ ने अपने एक अन्य संदेश में प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की जयंती की भी प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कामना की कि आरोग्य के देवता की कृपा सभी पर बनी रहे और सभी का जीवन उत्तम स्वास्थ्य, दीघार्यु एवं सुख-समृद्धि से परिपूर्ण हो।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Breaking News: अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में भीषण आग; सरहिंद स्टेशन पर मची अफरातफरी, कई यात्री घायल
Leave a Reply