कोरोना से दुखी अभिनेता धर्मेन्द्र बोले—’आज इंसान अपने गुनाहों की सजा पा रहा है!

मुंबई। भारत में भी इस महामारी ने दहशत फैला रखी है। देश में लॉकडाउन के बाद भी लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जो कि सरकार के लिए भी चिंता का कारण बना हुआ है। देश में अब तक 7,447 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 239 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच कोरोना को लेकर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में धर्मेंद्र कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर काफी दुखी दिखाई दे रहे हैं। कोरोना पर वीडियो पोस्ट करते हुए धर्मेंद्र ने लोगों को खास सलाह दी है। Dharmendra ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों पर बात करते हुए कहा कि आज जो कुछ भी हो रहा है। वह इंसानों के गुनाह की सजा है। यही नहीं इस वीडियो के जरिए उन्होंने लोगों को इंसानियत को तरजीह देने की भी अपील की है।

धर्मेंद्र ने कहा, ‘आज इंसान अपने गुनाहों की सजा पा रहा है दोस्तों. ये कोरोना हमारे बुरे कर्मों का ही फल है। हमने इंसानियत से मोहब्बत की होती, इंसानियत से प्यार किया होता, तो ये घड़ी कभी नहीं आती है। आज भी सबक ले लो इससे, मिल-जुलकर रहो. इंसानियत से प्यार करो। इंसानियत को जिंदा रखो। आज मैं काफी दुखी होकर आपसे कह रहा हूं। अपने लिए, अपने बच्चों के लिए, आपके लिए और दुनिया के लिए. अभी भी इससे सबक ले लो और इंसानियत के लिए एक हो जाओ।’

वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा है, ‘एक नेक इंसान होकर जिंदगी जीयो. मालिक अपनी हर नीमत से झोली भर देगा आपकी.’ धर्मेंद्र का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग उनकी कही बातों पर सहमति जता रहे हैं. लोग कमेंट्स के जरिए धर्मेंद्र के इस वीडियो की तारीफ भी कर रहे हैं.

आगरा से 10 संक्रमित लोगों के शिफ्ट होने से वृंदावनवासी डरे
https://uniquesamay.com/mathura-newspaper/

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*