दीदी मां साध्वी ऋतंभरा का अमेरिका से लौटने पर हुआ भव्य स्वागत

साध्वी ऋतंभरा

यूनिक समय, मथुरा। वात्सल्य ग्राम की अधिष्ठात्री और प्रख्यात आध्यात्मिक साधिका साध्वी ऋतंभरा अमेरिका दौरे से लौटने के उपरांत वृंदावन स्थित संविद गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल पहुंचीं, जहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया। सैन्य छात्राओं ने बैंड बजाकर उनका अभिनंदन किया, वहीं वात्सल्य ग्राम के कर्मयोगियों, गोकुलम की यशोदा माताओं और बच्चों ने पुष्प वर्षा करते हुए प्रेमपूर्वक स्वागत किया।

साध्वी ऋतंभरा ने 16 अप्रैल से 12 मई 2025 तक परम शक्ति पीठ अमेरिका के तत्वावधान में अमेरिका के विभिन्न नगरों—शिकागो, टेम्पो, फ्लोरिडा, मियामी, ऑरलैंडो, टेम्पा आदि—में प्रवचन दिए। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने श्रीराम कथा और प्रवचनों के माध्यम से सनातन संस्कृति और भारतीय दर्शन की महिमा का प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने कहा कि भारत मात्र एक भौगोलिक क्षेत्र नहीं, बल्कि एक जीवनदर्शन है, जो जीव मात्र को चराचर सृष्टि से जोड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की दृष्टि ही है जो हमें प्रकृति में परमात्मा के दर्शन कराती है और ‘सब में एक चेतना’ का विचार भी यहीं से जन्मा है।

अमेरिका जैसे दूर देश में भी श्रीराम कथा की गूंज होना, भारतीय संस्कृति की व्यापकता और प्रभाव को दर्शाता है। इस यात्रा में साध्वी ऋतंभरा के साथ परम शक्ति पीठ के राष्ट्रीय महासचिव संजय भैया, महामंडलेश्वर साध्वी सत्य प्रिया और साध्वी समन्विता भी उपस्थित रहीं।

स्वागत समारोह के अवसर पर साध्वी शिरोमणि, स्वामी सत्यशील, साध्वी सत्यवृता, महेश खंडेलवाल, सुमन लता, राजेश कुमार पाण्डेय, बाल जी चतुर्वेदी, कैप्टन कोमल सिंह और डॉ. उमाशंकर राही सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*