किशोरी रमण इंटर कॉलेज में जिला कार्यकारिणी बैठक का हुआ आयोजन

किशोरी रमण इंटर कॉलेज

यूनिक समय, मथुरा। किशोरी रमण इंटर कॉलेज, मथुरा में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी प्रांतीय सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सम्मेलन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया और संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार विमर्श हुआ।

बैठक में सेवानिवृत्त शिक्षकों के वेतन पुनर्निर्धारण के कार्य को शीघ्र संपन्न कराने की मांग की गई। साथ ही, पुरानी पेंशन योजना में सम्मिलित शिक्षकों को जीपीएफ नंबर आवंटित किए जाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।

किशोरी रमण इंटर कॉलेज में इस अवसर पर संजय पचौरी, डॉ. शिवाजी सिंह, गीता रानी, नीतू पाठक, प्रमिला सिंह, कल्पना सारस्वत, मिथिलेश कुमारी, नरेंद्र गुप्ता, महेश सोनिया, वृषभान गोस्वामी, हनुमान प्रसाद, हरिओम सिंह, मोहकम सिंह, बृजभूषण चौहान, देवेंद्र परिहार, प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, श्याम बाबू अग्रवाल, रवि पाल, सौदान सिंह एवं मनोज कुमार पांडे सहित अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखे।

बैठक की अध्यक्षता डॉ. मनवीर सिंह और कैप्टन एमडी शर्मा ने की, जबकि संचालन वीरेंद्र कुमार उपाध्याय एवं अनिल छौंकर ने किया। अंत में, संजय पचौरी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*