![जिला जज ने किया निरीक्षण जिला जज ने किया निरीक्षण](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-80-678x381.jpg)
यूनिक समय, मथुरा। जिला जज आशीष गर्ग ने शनिवार को छाता तहसील परिसर में स्थित सिविल न्यायालय और अवर न्यायालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न्यायालय में चल रहे कार्यों का जायजा लिया और अधिवक्ताओं से बातचीत की।
अधिवक्ताओं ने जज का पटुका पहनाकर स्वागत किया और उन्हें न्यायालय में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। अधिवक्ता पूरन चौधरी ने बताया कि तहसील में आए दिन नो वर्क हो जाता है, जिससे फरियादियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जज से इस समस्या के समाधान के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।
जिला जज ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को ध्यान से सुना और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि न्यायालय में कामकाज सुचारू रूप से चलना चाहिए और फरियादियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इस निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता प्रहलाद सिंह, राजवीर सिंह, यशपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह और संजू शर्मा आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply