श्री सिद्धिविनायक महाविद्यालय में हो रही है जनपद स्तरीय प्रतियोगिता

यूनिक समय, गोवर्धन। श्री सिद्धि विनायक महाविद्यालय द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय युवा प्रतिभा महोत्सव के अंतर्गत प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की 800 मीटर एवं 1600 मीटर दौड़ में बृजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज बरसाना की छात्रा चंचल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

400 मीटर दौड़ में डीपीएस इंटर कॉलेज अडींग की भूमिका शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की 400 मी दौड़ में ब्रज शिव इंटर कॉलेज राल के छात्र बलराम ने प्रथम स्थान, 800 मी. दौड़ में छात्र मोहित ने प्रथम, 1600 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज गोवर्धन के छात्र मोहित ने प्रथम, राजकीय भारतीय इंटर कॉलेज अडींग के छात्र क्षेत्रपाल ने द्वितीय एवं श्री श्याम लाल बर्फी देवी इंटर कॉलेज गोवर्धन के छात्र वीरेंद्र तृतीय, ऊंची कूद प्रतियोगिता में श्रीजी बाबा इंटर कॉलेज जतीपुरा के छात्र मनीष ने प्रथम, ब्रज शिव इंटर कॉलेज राल के छात्र बलराम ने द्वितीय एवं डीपीएस इंटर कॉलेज अडींग के छात्र नीरज यादव ने तृतीय, गोला फेंक प्रतियोगिता में श्रीजी बाबा इंटर कॉलेज मथुरा के छात्र मोहित ने प्रथम, डीपीएस पब्लिक स्कूल के छात्र नीरज ने द्वितीय एवं श्रीजी बाबा विद्या मंदिर जतीपुरा के हरिओम तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि पीठाधीश्वर महंत केशव दास महाराज ने कहा कि सफलता पाने के लिए विद्यार्थी को अपने जीवन में बार-बार मेहनत करनी पड़ती है।

गोवर्धन महिला चौकी प्रभारी रितु यादव ने कहा कि खेल में हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं। सफलता किसी भी व्यक्ति के जीवन में अहंकार ला सकती है और असफलता निराशा उत्पन्न कर सकती है। शिक्षा में खेलकूद का समावेश करने से विद्यार्थियों के जीवन का सर्वागींण विकास होता है। अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर नंद किशोर शर्मा एडवोकेट, प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा, शिक्षा निदेशक महेश चंद्र अग्रवाल, सह निदेशक सतीश शर्मा ने शॉल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के पीठाधीश्वर महंत केशव दास महाराज एवं महिला चौकी इंचार्ज रितु यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
रेफरी की भूमिका पीटीआई दिलीप यादव ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन प्रशासन अधिकारी भारत उपाध्याय एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में प्राध्यापक राजीव शर्मा, पवन शर्मा, के.पी. सिंह, विष्णु कांत शर्मा, जे.पी. सिंह, देवीराम, एल.एन शर्मा, टीकम सिंह, बालकिशन, दिनेश कौशिक, प्रकाश सिंह, नीलम, याचना शर्मा, पायल गुप्ता, उमा जोशी, वर्षा गौड़, दीपा चतुर्वेदी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*