स्वास्थ्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। पल्स पोलियो के समूल विनाश के लिए रविवार को एक बार फिर जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का अभियान बड़े ही जोर शोर, उत्साह के साथ जिले भर में चलाया गया।ं
बूथों पर जीरो से पांच वर्ष के तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पोलियो से पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास किया गया। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वन हेतु अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करने की हिदायत दी। पोलियो अभियान को इस बार जनसहभागिता के माध्यम से सफल बनाया जाएं।
जिलाधिकारी ने मंडी समिति स्वास्थ्य केन्द्र पर बनाये गए पोलियो बूथ पर पहुंचकर नौनिहालों को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता के अलावा एसीएमओ डा. राजीव गुप्ता, डॉ. प्रवीण कुमार आदि ने भी बच्चों को पोलियो दवा पिलाई। डीएम ने निर्देश दिए कि जिले के सभी बूथों पर शतप्रतिशत बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाए, अभियान की मॉनीटरिंग हेतु जो भी टीमें लगाई गई है, उनके द्वारा नियमित भ्रमण कर समीक्षा की जाए।
Leave a Reply