149 में से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण
मथुरा। मंगलवार को छाता तहसील के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें 149 शिकायतें मौके पर दर्ज हुई जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। उन्होंने निर्देश दिये कि शेष शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर कराना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पानी, राशन, नहर, सिंचाई, कृषि, समाज कल्याण, राजस्व तथा पुलिस की अधिक समस्याएं दर्ज हुई।
भारतीय किसान यूनियन ने बंद पड़ी चीनीमिल को चालू कराये जाने का ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिये कि नीचे शिकायतों के पंजीकरण में फरियादी अटके हुए हैं। उन्हें बिना पंजीकरण कराये ही सभी को उनके सामने भेज दें। फरियादियों की इस कार्यवाही से शिकायतकर्ता खुश हो गये।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी,एसडीएम वरूण कुमार पाण्डेय, पीडी आरके त्रिवेदी, डीडीओ प्रदीप कुमार यादव, सीएमओ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave a Reply