उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय युवती के साथ हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना के बाद से देशभर में हर जगह गुस्से का माहौल है साथ ही इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. राहुल गाँधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को हाथरस जा कर परिवार से मिलने पर रोक लगा दी है. उत्तर प्रदेश ने राहुल और प्रियंका को ग्रेटर नोएडा में हिरासत में लिया था लेकिन बाद में शाम को उन्हें छोड़ दिया गया.
शोक की लहर: बीजेपी नेता का कोरोना से निधन, पार्टी में शोक लहर
इन सभी के बीच हाथरस के डीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि डीएम पीड़ित के परिवार वालों से बातचीत कर रहे हैं. डीएम कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मीडिया वाले आधे चले गए हैं, और आधे कल सुबह तक चले जाएंगे. हम आपके साथ रहेंगे. अब ये आपकी इच्छा है कि आपको बयान बदलना है या नहीं बदलना. आप अपनी विश्वसनियता कम मत करिए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है लेकिन इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुयी है।
डीएम का वायरल वीडियो
साथ ही आपको बता दें कि हाथरस की पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई है. सफदरजंग अस्पताल की इस रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की गर्दन पर चो’ट के निशान हैं और रीढ़ की हड्डियां भी टू’टी हुई हैं. साथ ही रिपोर्ट में कह गया है कि पीड़िता को ब्लड इंफेक्शन और हार्ट अटैक भी आया था. रिपोर्ट के अनुसार मौ’त का वक्त 29 सितंबर सुबह 6 बज कर 55 मिनट बताया जा रहा है. इस मामले में FSL (Forensic Science Laboratory) की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है वो आनी अभी बाकी है।
बिहार मे इन जगहो से बीजेपी नही लड़ेगी चुनाव, पांच जिलों में नहीं खुला था बीजेपी का खाता, देखिए
गौरतलब है कि 14 सितंबर को हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय लड़की के साथ क्रूरता बरती गई थी. जिसके बाद पहले उसे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहा हालत बिगड़ने पर सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, लेकिन उसने मंगलवार को दम तोड़ दिया था।
Leave a Reply