
यूनिक समय, मथुरा। सुरीर कोतवाली पुलिस ने रक्षाबंधन के दिन पत्नी को कार से मायके से गांव ले जाने दौरान टैटीगांव के समीप संदिग्ध परिस्थियों में हुई पत्नी की मौत के मामले में पुलिस ने पति सहित दो लोगों को दहेज हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि थाना राया के गांव नगरिया पोस्ट भूड़ा सानी थाना राया निवासी रामरतन की पुत्री संध्या को उसका पति सिंकदपुर निवासी मुकेश कार से रक्षाबंधन के दिन गांव लेकर लौट रहा था। रास्ते में टैटीगांव के समीप उसकी कार संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से टकरा गई थी। संध्या की इलाज के दौरान मौत हो गई। मुकेश को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पोस्टमार्टम के दौरान संध्या की हत्या गला दबाकर किए जाने की पुष्टि हुई।
परिवार के लोगों ने पहले ही पति और ससुरालिजनों पर दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाना सुरीर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने संध्या की गला दबाकर हत्या किए जाने के मामले में मुकेश निवासी सिकंदरपुर व उसके सहयोगी प्रकाश को तेहरा अंडर पास की सर्विस रोड से आज गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: Mathura News: गोकुल में मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों की दवाएं जलकर राख
Leave a Reply