यूनिक समय, मथुरा। श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारकाधीश मंदिर के 15वें पीठाधीश्वर के पद पर गोस्वामी डा. बागीश कुमार का गद्दी तिलक किया।
श्री द्वारकाधीश मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया की नित्य लीलास्थ गोस्वामी तृतीय पीठाधीश्वर बृजेश कुमार महाराज के निधन के बाद से तृतीय पीठाधीश्वर की गद्दी खाली थी।
गद्दी तिलक के समय उनके दोनों सुपुत्र वेदांत कुमार गोस्वामी और सिद्धांत कुमार गोस्वामी, प्रमुख मुखिया रामचंद्र सांचीहर, कृष्णकांत सांचीहर, मंदिर के अधिकारी भगवती लाल पालीवाल ,मंदिर के ट्रस्टी मुकेश भाई मेहता, कार्यकारी अधिकारी विनीत सनाढ्य, सहायक अधिकारी गणेश लाल सांचीहर के साथ मंदिर के समाधानी राजकुमार गोरवा आदि उपस्थित थे। मंदिर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि आगामी दिनों में महाराज डॉ. वागीश कुमार ब्रज यात्रा पर रहेंगे।
Leave a Reply