बरसाना की लठामार होली की तैयारियों को लेकर समीक्षा
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। प्रदेश के पर्यटन संस्कृति धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. नीलकंठ तिवारी ने कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक (कुंभ मेला) क्षेत्र भ्रमण किया। मंत्री ने संस्कृति ग्राम एवं सांस्कृतिक पंडाल का भी भ्रमण किया।
उन्होंने साधु- संतों के साथ विचार विमर्श किया।
राज्यमंत्री ने पर्यटन सूचना केंद्र (टीएफसी) में बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली पर आयोजित रंगोत्सव 2021 की तैयारियों के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। डा. तिवारी ने सभी विभागों के अधिकारियों ने रंगोत्सव 2021 को भव्य बनाने के लिए समय से अपनी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिया। राज्यमंत्री ने उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से अपेक्षा की गई है कि वह 20 मार्च तक की गई तैयारियों की सूचना से उन्हें अवगत कराये। उन्होंने रंगोत्सव के दौरान सफाई व्यवस्था पर विशेष बल दिया। निर्देशित किया कि स्वयंसेवी संस्थां एनएसएस एवं एनसीसी के विद्यार्थियों को भी जोड़ा जाए।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, सीईओ नगेंद्र प्रताप, डिप्टी सीईओ पंकज वर्मा, संत लाडिली शरण महाराज, महंत फूलडोल दास महाराज, महंत हरिशंकर दास नागा, श्रीमहंत रामस्वरूप दास, डीके शर्मा, एसडीएम सदर क्रांतिशेखर सिंह एवं एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply