मथुरा। राजकीय आपट्रोमेट्रिष्ट नेत्र परीक्षण अधिकारी एसोशिएशन उत्तर प्रदेश का द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन रवींद्रालय हॉल लखनऊ में आयोजित किया गया गया। जिसमें महामहिम राज्यपाल राम नाईक,राज्यमंत्री डॉ0 लाल प्रसाद निर्मल ,राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के राष्टीय अध्यक्ष वी0पी0मिश्रा,प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार रावत,महामंत्री अतुल मिश्रा, सहित तमाम अतिथियों ने शिरकत कर अधिवेशन का शुभारंभ किया।उसके उपरांत चुनावी प्रक्रिया प्रारम्भ की गई जिसमे नेत्र सचल इकाई सीएमओ कार्यालय में तैनात नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ0पी0डी0गौतम ने पुनः वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पर जीत हांसिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी पी0के0वार्ष्णेय को 72 वोटों से हराया हैं।महादिनेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने संयुक्त निदेशक नेत्र उपचार एवं स्टाफ ऑफिसर डॉ0वाई0के0पाठक को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया जिनकी देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ।इससे प्रदेश सहित जनपद के सभी संवर्गो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
Leave a Reply