
यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) से जुड़े एक गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने यह गिरफ्तारी की है। महेंद्र प्रसाद पर देश की गोपनीय और रणनीतिक जानकारी पाकिस्तान भेजने का आरोप है।
पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी (सुरक्षा), डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस राज्य में राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान पता चला कि जैसलमेर की चंदन फील्ड फायरिंग रेंज के पास डीआरडीओ गेस्ट हाउस में संविदा पर कार्यरत महेंद्र प्रसाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था।
आरोप है कि वह डीआरडीओ के वैज्ञानिकों और सेना के अधिकारियों की आवाजाही से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी हैंडलर्स को भेज रहा था। महेंद्र प्रसाद उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है।
जांच और कार्रवाई
गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद से जयपुर में कई खुफिया एजेंसियों ने मिलकर पूछताछ की। उसके मोबाइल फोन की जांच से पता चला कि वह डीआरडीओ और भारतीय सेना से संबंधित गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी हैंडलर्स को दे रहा था। इसके बाद 12 अगस्त को महेंद्र प्रसाद के खिलाफ शासकीय गोपनीयता अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज कर उसे जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की परमाणु धमकी के बाद अमेरिका के नरम पड़े सुर, भारत से रिश्तों को बताया अपरिवर्तित
Leave a Reply