युवाओं द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन एक गंभीर समस्या बन गयी है-मा0 विधायक

समाज के प्रत्येक वर्ग का उत्तरदायित्व है कि युवाओं को नशे की आदत से रोकना चाहिए
मद्यनिषेध विभाग द्वारा नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

मथुरा। मद्यनिषेध विभाग मथुरा द्वारा स्थानीय स्कूल किषोरी रमण इण्टर काॅलेज, भरतपुर गेट मथुरा में प्रधानाचार्य डा0 भगत सिंह के सहयोग से पूर्व शिक्षा मंत्री, उ0प्र0 विधान सभा की सरकारी अश्वासन समिति के सभापति एवं मा0 विधायक माॅंट क्षेत्र श्यामसुन्दर शर्मा की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थित जनसमूह को नशे से होने
वाली बुराइयों के वारे में अवगत कराया गया तथा उनसे आग्रह किया गया कि वे अपने परिवार व समाज को इससे दूर करने में अपना सहयोग प्रदान करें । इसी क्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र/छात्राओं को मा0 विधायक जी द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया, जिससे पुरस्कार पाने वाले छात्र/छात्राओं ने गौरवान्वित महसूस किया ।
मा0 विधायक ने अपने विचारों में कहा कि हमारे देश में नशे का शिकार युवा पीढी अधिक हो रही है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को अपने परिवार व समाज में किसी भी तरह से नशे का सेवन रोकने का आग्रह किया और कहा कि तभी हमारा देश इस नशाखोरी से बच सकता है, उन्होने वहाॅ पर उपस्थित जनसमूह को नशे से दूर रहने का आग्रह किया तथा अपने आस-पास लोगों को नशे के विरूद्ध जागरूक होने को कहा ।
विजय कुमार हजेला, उपक्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी आगरा ने कहा कि किसी भी मादक पदार्थ अथवा पेय पदार्थ के व्यसनियों से परिवार की महिलायें शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से ज्यादा पीडित होती है, इसलिए महिलायें चाहें तो समाज से किसी भी प्रकार के नशे की बुराई को जड से समाप्त कर सकती है जिसके लिए उनकोे आगे आना होगा। उपदेश कुमार, जिला मद्यनिषेध अधिकारी मथुरा ने अपने विचारों में कहा कि बाप शराब पियेंगे-बच्चे भूखों मरेंगे । नशा नाश की निशानी एवं अपराध की जननी है। वर्तमान में समाज में बढती हुई नशाखोरी के कारण हमारा देश ही नही बल्कि विश्व भी चिन्तित है, युवाओं द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन एक गंभीर समस्या बन गयी है, इस समस्या के निदान हेतु समाज के प्रत्येक वर्ग का उत्तरदायित्व है कि युवाओं को नशे की आदत से रोकना चाहिए। जादूगर दिनेश कौशल द्वारा अपनी जादुई कला से नशे की बुराइयों को बताया गया साथ ही विभागीय प्रचारसाहित्य का वितरण कार्यक्रम में किया जाता रहा ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*