शराब के नशे में बिजली के खंभे पर चढ़ा शख्स, तारों को खाट समझ सो गया; वायरल वीडियो

शराब के नशे में बिजली के खंभे पर चढ़ा शख्स

यूनिक समय ,नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मन्यम जिले के एम.सिंगिपुरम गांव का एक चौंकाने वाला वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक शख्स शराब के नशे में बिजली की तारों पर लेटकर आराम फरमाता दिखाई दे रहा है। उसके इस कारनामे ने स्थानीय लोगों को ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया की पब्लिक को भी चौंका दिया था। हालांकि, स्थानीय लोगों की सूझबूझ और बहादुरी की वजह से शख्स की जान बच सकी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह व्यक्ति खंभे पर क्यों चढ़ा।

बताया गया कि जब लोगों ने नशे की हालात में शख्स को बिजली के खंभे पर चढ़ते देखा तो वे तुरंत उसकी मदद को दौड़े। लेकिन शख्स ने उनकी चेतावनियों को अनसुना करता रहा और खंभे पर चढ़ता गया। उसके हाई-वॉल्टेज तारों को छूने के डर से लोगों ने ट्रांसफार्मर से बिजली काट दी। पर इसके बावजूद भी शख्स नहीं रूका और तारों पर ही लेट गया। लोग डरे हुए थे कि वह गिर जाएगा। काफी देर तक हवा में

यह वीडियो 31 दिसंबर 2024 को @TeluguScribe नाम के X हैंडल से पोस्ट किया गया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा – एक शराबी ने मन्यम जिले के पालकोंडा मंडल के एम.सिंगिपुरम गांव में हंगामा किया। वह नशे में बिजली के खंभे पर चढ़ने लगा। उसे देखकर गांववालों ने तुरंत ट्रांसफार्मर बंद कर दिया। वह खंभे पर चढ़कर बिजली के तारों पर लेट गया और कुछ देर तक अजीब हरकतें करता रहा। फिर लोगों ने उसे जबरदस्ती नीचे उतारा।

घटना का वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटौर रहा है। खबर लिखे जाने तक क्लिप 2 लाख 45 हजार से अधिक व्यूज और करीब ढाई हजार लाइक्स मिल चुके हैं। इसके साथ ही सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक शख्स ने लिखा – किंग ऑफ करंट। दूसरे ने कहा – इंडिया नॉट फॉर बिगनर्स। वहीं अन्य लोग शख्स का कारनामा देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*