चंदौली. स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करने शुक्रवार को चंदौली पहुंचे यूपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह असहज हो उठे जब नशे में धुत वार्ड ब्वाय उनका पैर छूने पहुंच गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारा के नशे में धुत वार्ड ब्वाय अशोक की कारगुजारी भारी पड़ी. शराब की गंध आते ही मंत्री का मिजाज बिगड़ गया और तत्काल सीएमओ को मेडिकल कराकर निलंबित करने का निर्देश दिया. प्रभारी चिकित्साधिकारी से पूछताछ में पता चला कि वार्ड ब्वाय हमेशा नशे की हालत में ही रहता है. उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर निलंबित करने का निर्देश सीएमओ डा. आरके मिश्र को दिया.
सीएमओ को मेडिकल कराकर निलंबित करने का दिया निर्देश
इस दौरान मंत्री ने वार्डो की स्थिति को भी परखा. इसके बाद भोगवार गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हो गए. सीएचसी में निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में मरीजों की संख्या कम देख चिंता जाहिर की. अस्पतालों में निरीक्षण के दौरान गंदगी देख मंत्री ने नाराजगी जताई.
नशे में धुत्त वार्ड ब्वॉय अशोक
इस दौरान पूर्वाचल मे बाढ़ पर पूछे गए सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों की समीक्षा की जा रही है. प्रभावित इलाके स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ विभाग के परस्पर सहयोग से प्रभावित इलाके मे इंतजाम किये जा चुके है, जिसकी समीक्षा समय-समय पर शासन स्तर की जा रही है.
Leave a Reply