फोन पर तेज आवाज को लेकर हुई थी DTC मार्शल की बहस, मकान मालिक चाचा और भतीजे ने पीट-पीटकर मार डाला

DTC

दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वह डीटीसी बस में मार्शल के रूप में काम करता था. उसकी मकान मालिक के भतीजे से बहस हुई थी, जिसके बाद दोनों ने मिलकर लाठी-डंडों से उसे पीट दिया था.

दिल्ली परिवहन निगम (DTC) में काम करने वाले एक शख्स की करावल नगर इलाके में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वह करावल नगर में किराए पर रहता था. मकान मालिक के भतीजे से हुई बहस के बाद दोनों में हाथापाई हुई और उसके बाद चाचा-भतीजे ने लाठी-डंडों से किराएदार को पीटा, जिसमें उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बुधवार को बताया कि 47 वर्षीय सतवीर सिंह डीटीसी में बस मार्शल के रूप में काम करता था. 24-25 मार्च की रात को उसका अपने मकान मालिक सुनील के भतीजे राहुल से विवाद हो गया था.

पुलिस के मुताबिक, जग प्रवेश चंद्र अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक बेहोश शख्स को हाथों-पैरों में चोटों के साथ अस्पताल लाया गया था. सतवीर को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया था. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें कई आंतरिक चोटें भी लगीं और आईपीसी की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया था. जब मंगलवार की शाम 5.30 बजे अस्पताल की ओर से जानकारी मिली कि सतवीर की मौत हो गई तो मामले में आईपीसी की धारा 302 जोड़ी गई.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*