India News: तहेरपुर नहीं उतर पाया पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर; कोलकाता से जनसभा को किया वर्चुअली संबोधित

कोलकाता से जनसभा को किया वर्चुअली संबोधित

यूनिक समय, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में कुदरत ने खलल डाल दिया। घने कोहरे और बेहद कम विजिबिलिटी के कारण पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर तहेरपुर हेलीपैड पर लैंड नहीं कर सका। काफी देर तक आसमान में मंडराने के बाद हेलीकॉप्टर को वापस कोलकाता एयरपोर्ट लौटना पड़ा, जहाँ से प्रधानमंत्री ने वर्चुअली जनसभा को संबोधित किया और रैली स्थल पर न पहुँच पाने के लिए जनता से माफी मांगी।

बंगाल को 3200 करोड़ के नेशनल हाईवे का तोहफा

भले ही पीएम शारीरिक रूप से रैली में शामिल नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने बंगाल के विकास के लिए 3,200 करोड़ रुपये की दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के बरजागुली-कृष्णानगर सेक्शन के 66.7 किलोमीटर लंबे फोर-लेन का उद्घाटन और उत्तर 24 परगना जिले में 17.6 किलोमीटर लंबे बारासात-बरजागुली सेक्शन के फोर-लेन का शिलान्यास किया। ये प्रोजेक्ट्स कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच कनेक्टिविटी को रफ्तार देंगे, जिससे उत्तर और दक्षिण बंगाल में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

टीएमसी पर तीखा प्रहार

वर्चुअली संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने ममता सरकार पर कड़े प्रहार किए। पीएम ने कहा कि बंगाल को अब जंगलराज से मुक्त होना होगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे बिहार ने रास्ता दिखाया है, वैसे ही बंगाल को भी विकास के पथ पर आगे बढ़ना होगा। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि बंगाल में घुसपैठियों को टीएमसी का खुला संरक्षण प्राप्त है, जो राज्य की सुरक्षा और संसाधनों के लिए खतरा है।उन्होंने लोगों से एक मौका मांगते हुए कहा कि टीएमसी राजनीतिक फायदे के लिए विकास कार्यों को रोक रही है। बंगाल के विकास के लिए ‘डबल इंजन सरकार’ अनिवार्य है।

वंदे मातरम और राष्ट्र निर्माण का मंत्र

महान साहित्यकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को नमन करते हुए पीएम ने कहा कि ‘वंदे मातरम’ कभी ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष का मंत्र था, लेकिन अब इसे राष्ट्र निर्माण का मंत्र बनाना है। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं और जीएसटी के लाभों का भी जिक्र किया।

SIR विवाद और मतदाता सूची पर घमासान

पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब बंगाल में SIR (Special Information Report) को लेकर सियासी बवाल मचा है। ड्राफ्ट रिपोर्ट में बंगाल की मतदाता सूची से 58 लाख से ज्यादा नाम हटाए गए हैं, जिसके बाद मतदाताओं की संख्या घटकर 7.08 करोड़ रह गई है। टीएमसी इसे शरणार्थी हिंदुओं को मताधिकार से वंचित करने की साजिश बता रही है, जबकि पीएम ने स्पष्ट किया कि टीएमसी के कुशासन और लूट ने जनता को पीड़ित किया है और भाजपा ही अब एकमात्र उम्मीद है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Cricket News: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम तैयार; मोहम्मद शमी करेंगे पेस अटैक की अगुआई

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*