दरोगा की गुंडई, ऑटो चालक को जमकर पीटा, कैमरे में कैद हुई करतूत

लखनऊ| कृष्णानगर थाने के सराफा चौकी के सामने एक दरोगा ने ऑटो चालक चंद्रप्रकाश को जमकर पीटा और कई बार पैर पकड़ने पर मजबूर किया। दरोगा की गुंडई करीब 15 मिनट तक चलती रही। सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो आरोपी वहां से निकल चुका था। पुलिस ने चौकी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दरोगा की करतूत उसमें कैद हो चुकी थी। इसके बाद घटना से नाराज ऑटो चालकों व स्थानीय व्यापारियों ने हंगामा शुरू कर दिया।
पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। पुलिस के मुताबिक, दरोगा की तैनाती के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पीड़ित ने अज्ञात दरोगा के खिलाफ के तहरीर दी है, हालांकि देर रात तक ऑटो चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। पराग डेयरी के पास रहने वाले चंद्रप्रकाश ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे वह ऑटो लेकर चारबाग से घर जा रहे थे। सर्राफा पुलिस चौकी के पास एक दरोगा ने जबरन ऑटो रुकवाया और उन्हें घसीटकर सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद गालियां देते हुए लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।
पीड़ित जान बचाकर चौकी की तरफ भागा तो एक दीवान ने बचाने की कोशिश की, लेकिन दरोगा ने चंद्रप्रकाश के सीने पर पैर मारकर सड़क पर गिरा दिया जिस कारण चालक के दांत टूट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस बीच चौकी से एक सिपाही निकला और दरोगा के कान में कुछ कहा जिसके बाद वह वहांं से चला गया।
कैमरे में कैद दरोगा की करतूत
दरोगा की गुंडई सराफा पुलिस चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज निकाला है। वहीं, दरोगा की मदद करने वाले सिपाही की भी कुंडली खंगाली जा रही है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह के मुताबिक, दरोगा थानाक्षेत्र में तैनात नहीं है। उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अधिकारियों को रिपोर्ट पेश कर कार्रवाई के लिए सिफारिश की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*